Breaking News

उत्तर रेलवे दरभंगा, पटना और सहरसा के लिए चलाएगा पूजा स्‍पेशल रेलगाडि़यां

नई दिल्‍ली। आगामी त्‍यौहारों के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे सहरसा-अम्‍बाला, दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल तथा पटना-आनंद विहार टर्मिनल के बीच द्वि-साप्‍ताहिक पूजा स्‍पेशल रेलगाडि़यॉं निम्‍नानुसार चलायेगी।

05527/05528 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन) रेलगाड़ी संख्‍या 05527 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल 23. अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रत्‍येक वीरवार और रविवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या 05528 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्‍पेशल 24. अक्टूबर से 14 नवम्बर तक प्रत्‍येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 03.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 03.45 बजे दरभंगा पहुँचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्‍सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्‍ती, गोंडा, सीतापुर जं0, सीतापुर सिटी, मुरादाबाद और गाजि़याबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

03257/03258 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन) रेलगाड़ी संख्‍या 03257 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल 23. अक्टूबर से 13 .नवम्बर तक प्रत्‍येक वीरवार और रविवार को पटना से रात्रि 10.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 03.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या 03258 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्‍पेशल 24. अक्टूबर से 14 .नवम्बर तक प्रत्‍येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.30 बजे पटना पहुँचेगी। वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दानापुर, आरा, बक्‍सर, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं., प्रयागराज जं. और कानपुर सेंट्रल स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

05521/05522 सहरसा-अम्‍बाला-सहरसा स्‍पेशल (सप्‍ताह में 02 दिन) रेलगाड़ी संख्‍या 05521 सहरसा-अम्‍बाला स्‍पेशल 21. अक्टूबर से 11. नवम्बर तक प्रत्‍येक शुक्रवार और मंगलवार को सहरसा से सुबह 09.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे अम्‍बाला पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या 05522 अम्‍बाला-सहरसा स्‍पेशल 22. अक्टूबर से 12. नवम्बर तक प्रत्‍येक शनिवार और बुधवार को अम्‍बाला से दोपहर 03.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 06.10 बजे सहरसा पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनबरसा कचहरी,मानसी, खगडिया, हसनपुर रोड, समस्‍तीपुर,मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, बगहा, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्‍ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली मुरादाबाद और सहारनपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...