Breaking News

18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग ध्यान दें, 28 अप्रैल से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, ये है प्रोसेस

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अब 18 साल से उम्र के लोग भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। यह रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। पहले ऐसी रिपोट्र्स सामने आई थीं कि रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से शुरू होगी लेकिन अब cowin.gov.in ने ट्वीट करके कहा है कि 24 अप्रैल से नहीं बल्कि 28 अप्रैल से कोविन प्लेटफार्म व आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।
सभी एलिजिबल लोग कोविन पोर्टल, cowin.gov.in पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यानी Cowin प्लेटफ़ॉर्म पर अगले 48 घंटों में लेटेस्ट दौर के इनोकुलेशन के लिए रजीस्ट्रेशन खुल जाएगा।

Vaccination Phase 3 Registrations Covid-19 vaccine Cowin App all above 18 years age next 48 hour 24 April Saturday

ऐसे करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
–  कोविन पोर्टल या  आरोग्य सेतु एप पर रजिस्टर/साइन इन क्लिक करें
– मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें
-10 अंकों का ओटीपी मिलेगा
– साइट पर ओटीपी डालें और वेरिफाई क्लिक कर दें
– मांगे गए सभी विवरण दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें
– शेड्यूल का विकल्प आएगा जिसे भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

Delhi starts COVID-19 vaccination training; 3,500 healthcare workers to be  trained

भारत में वैक्सीन का तीसरा चरण होगा शुरू
गौरतलब है कि 1 मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान का ये चरण 3 होगा। पहला चरण 15 जनवरी को शुरू हुआ था। बता दें कि भारत में इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन 3 लाख से ज्यादा संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने विपक्षी पार्टियों से तोड़े 80 हजार नेता, एक लाख का लक्ष्य

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विभिन्न रणनीतियां तैयार की है, ...