लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने बजट पर निराशा जताई और इसे नाउम्मीदगी से भरा बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान, मंहगाई और आम आदमी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। सरकार ने इस बजट में जो उम्मीद थी उस पर खरा नहीं उतरी है यह बजट, निराशाजनक बजट है। इस बजट में किसान एवं बेरोजगार के लिए कुछ नहीं है इस बजट में महंगाई को कम करने की कोई बात नहीं की गई।
बजट में होने वाले चुनाव के मद्देनजर बजट में लोकल भावना कर चुनावी बजट भी कहा है सरकार ने इस बजट में कोई नया उद्योग लगाने की बात नहीं कही गई है। इस बजट में मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कुछ नहीं है। इस बजट में बेरोजगार एवं महंगाई पर नियंत्रण की बात नहीं कही गई है। बेहाल किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए और न ही बेरोजगारों युवाओं के लिए किसी कारगर योजना की घोषणा नहीं की गई है।