Breaking News

300 बिलियन डॉलर खर्च किए, फिर भी कुछ हासिल नहीं हुआ – ट्रंप का बाइडेन पर करारा हमला

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को कांग्रेस (अमेरिका की संसद) को संबोधित करने वाले हैं। कांग्रेस में अपने संबोधन से पहले ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर बड़ा हमला बोला है। ट्रंप ने यूक्रेन को बिना शर्त समर्थन देने के बाइडेन के फैसले को मूर्खतापूर्ण करार देते हुए कहा कि 300 बिलियन डॉलर देकर भी हमें कुछ हासिल नहीं हुआ जबकि इतनी बड़ी रकम से हम अपनी पूरी नेवी को खड़ा कर सकते थे। उन्होंने कहा कि यूरोप ने जो भी पैसे दिए वह लोन के रूप में दिए हैं जबकि अमेरिका को अपनी मदद के बदले कुछ भी वापस नहीं मिला।

 

‘बाइडेन ने बहुत ही मूर्खतापूर्ण तरीके से फंडिंग की’

यूक्रेन के साथ डील को लेकर भी ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को सकारात्मक तरीके से पेश आना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़ाई जारी रहने को लेकर जो बयान जेलेंस्की ने दिया है वह सही नहीं है। ट्रंप ने बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि, आप जानते हैं, बाइडेन ने बहुत ही मूर्खतापूर्ण तरीके से, स्पष्ट रूप से एक देश को लड़ने 300 से 350 बिलियन डॉलर दिए। और आप जानते हैं क्या हुआ? हमें कुछ नहीं मिला। 350 बिलियन की रकम से अपनी पूरी अमेरिकी नौसेना का पुनर्निर्माण कर सकते थे। जरा सोचिए 350 बिलियन से हम यूएस नेवी को दोबारा खड़ा कर सकते थे।’

‘यूरोप के नेता बाइडेन से कहीं ज्यादा चालाक थे’

ट्रंप ने कहा, ‘बाइडेन ने ये पैसा दिया जो बेकार गया। हम इसे वापस लेंगे और कहीं ज्यादा लेंगे। मैं बस यही सोचता हूं कि यूक्रेन को अमेरिका की ज्यादा सराहना करनी चाहिए क्योंकि यह देश हर सुख-दुख में उनके साथ रहा है। हमने उन्हें यूरोप से कहीं अधिक दिया है जबकि यूरोप को हमसे अधिक देना चाहिए था। क्योंकि, जैसा कि आप जानते हैं, वे उनके पड़ोसी हैं। वे सीमा पर हैं। यह यूरोप के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण था। और मैं यूरोप पर निशाना नहीं साध रहा हूं। मैं यह कह रहा हूं कि वे जो बाइडेन से कहीं अधिक चालाक थे, क्योंकि जो बायडेन ने बस दे दिया, उन्होंने इसके बराबर देना चाहिए था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, नया रिकॉर्ड बनाते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

‘मैं इसे सालों-साल चलता हुआ नहीं देखना चाहता’

रूस और यूक्रेन की बीच जारी जंग को जल्द से जल्द खत्म होने की इच्छा जाहिर करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मैं इसे जल्द खत्म होते देखना चाहता हूं। मैं इसे सालों-साल चलता हुआ नहीं देखना चाहता। अब, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कथित तौर पर आज एपी में एक बयान दिया, उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि युद्ध लंबे समय तक चलने वाला है। बेहतर होगा कि वह इस बारे में सही न हो। मैं बस इतना ही कह रहा हूं।’ बता दें कि ट्रंप ने फिलहाल यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी मदद को रोकने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन और भी ज्यादा कमजोर पड़ सकता है।

About reporter

Check Also

वैश्विक छलांगः टीएमयू और यूनिवर्सिटी पुत्र मलेशिया के शिक्षक और शिक्षार्थी मिलकर करेंगे रिसर्च

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthanker Mahaveer University) ने शैक्षणिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण ...