Breaking News

अब आउटसोर्स परिचालकों के भी हो सकेगे पारस्परिक स्थानान्तरण : दयाशंकर सिंह 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (State Minister of Transport Dayashankar Singh) ने कहा है कि परिवहन निगम (Transport Corporation) में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त परिचालकों का (Outsourced Operators) अब पारस्परिक स्थानान्तरण (Mutual Transfer) हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सेवा प्रदाता के माध्यम से आउटसोर्स परिचालकों को निर्धारित मापदंड व शर्तों के अधीन डिपो स्तर पर नियुक्त किया जाता है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि ऐसे आउटसोर्स परिचालक जिनकी सेवा अवधि न्यूनतम 06 माह एवं 30 हजार किमी पूरी हो चुकी हो, के परस्पर स्थानान्तरण किये जायेगे। इससे गृह जनपद से दूरस्थ क्षेत्र में कार्यरत परिचालकों को अपने गृह जनपद या आसपास के क्षेत्र में सेवा करने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि गृह जनपद से दूर होने के कारण अधिकांशतः परिचालक अवकाश पर चले जाते थे अथवा अनुपस्थित हो जाते थे। इससे निगम को बस संचालन में असुविधा के साथ ही आर्थिक हानि भी उठानी पड़ती थी।

लोक निर्माण राज्य मंत्री ने समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन कार्यों एवं कार्ययोजना के संबंध विभागीय अधिकारियों को किया निर्देशित

परिवहन मंत्री ने बताया कि पारस्परिक स्थानान्तरण की व्यवस्था लागू होने से परिवहन निगम को नियमित परिचालक उपलब्ध होगे। कार्यदिवस में वृद्धि होगी। बस संचालन में वृद्धि होने की वजह से परिवहन निगम की आय बढ़ेगी। यात्रियों को नियमित बसें उपलब्ध होगी, जिससे उनको अपने गन्तव्य तक जाने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम का यह फैसला आउटसोर्स परिचालकों के हित में है।

About reporter

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...