लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह (Brijesh Singh) ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय (PWD Headquarters) के तथागत सभागार में क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक (Review Meeting) की इस दौरान बृजेश सिंह ने विभागीय अधिकारियों से अब तक स्वीकृत कार्यों के अनुबंध की अद्यतन स्थिति, गुणवत्ता नियंत्रण हेतु चेकिंग की स्थिति, वर्ष 2025-26 हेतु स्वीकृत नवीनीकरण, ग्रामीण मार्गों को अन्य जिला मार्ग श्रेणी में और अन्य जिला मार्गों को प्रमुख जिला मार्ग की श्रेणी में उच्चीकरण किए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उद्यान विभाग जनपद बाराबंकी में करेगा इंडो-डच प्रोजेक्ट की स्थापना
लोक निर्माण राज्य मंत्री ने समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया की वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना को आगामी 30 अप्रैल तक तैयार कर लिया जाए। सड़कों पर गाड़ियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए समस्त ग्रामीण मार्गों को कम से कम साढ़े पाँच मीटर चौड़ा किए जाने की योजना विचार किया जाए।
लोक निर्माण राज्य मंत्री ने इस अवसर पर चालू कार्यों की समीक्षा की और कार्यों पर अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की जानकारी ली और निर्देश दिया कि कार्य की प्रगति और अधिक बढ़ायी जाय, जिससे चालू कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जा सके और आम जनमानस को उसका तत्काल लाभ मिल सके। निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता के संबंध में निर्देश दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराएँ, इसके लिये नियमित मॉनिटरिंग करें।
बृजेश सिंह ने निर्देश दिया कि अनुबंध में दिए गए माइलस्टोन के अनुसार प्रगति सुनिश्चित कराएँ, यदि माइलस्टोन के अनुसार प्रगति नहीं हो रही है तो सम्बंधित कांट्रैक्टर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करें, इसके साथ ही संबंधित अधिकारी की लापरवाही पाए जाने पर उसकी भी जवाबदेही तय की जाय। निर्माणाधीन कार्यों की उच्च अधिकारी नियमित समीक्षा करें। निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान ने राज्य मंत्री के समक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने लोक निर्माण राज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
जल जीवन मिशन के तहत करायें गये कार्याें की गुणवत्ता की करायें जांच- केशव प्रसाद मौर्य
समीक्षा बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग प्रकाश विंदु, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग प्रभुनाथ, लाल धीरेंद्र राव, प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग मुकेश चंद्र शर्मा, प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क श्रीराज, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन एके द्विवेदी, मुख्य अभियंता (मुख्यालय-1) अनिल कुमार दुबे, एमडी सेतु निगम धर्मवीर सिंह, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई आरएन सिंह तथा क्षेत्रीय मुख्य अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।