भारत में आधार कार्ड को किसी भी शख्स के पहचान और पते के प्रमाण पर सबसे विश्वसनीय दस्तावेज माना जाता है। अक्सर देखा गया है कि वक्त संग लोगों को आधार कार्ड में परिवर्तन की आवश्यकता होती है। ऐसे में कुछ ही दिन पहले UIDAI ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब मात्र 100 रुपए का भुगतान करके आधार कार्ड से जुड़े आवश्यक परिवर्तन किए जा सकते हैं।
दरअसल कुछ ही दिन पहले जनसांख्यिकी या बायोमेट्रिक डिटेल को लेकर UIDAI ने कुछ आवश्यक अपडेट किए हैं, जिससे जुड़ी कुछ सूचना उसने साझा की है। UIDAI की माने तो, यदि किसी आधार कार्ड धारक को आधार कार्ड में कोई आवश्यक परिवर्तन करने हैं तो वह या तो आधार नामांकन केंद्र (आधार सेवा केंद्र) या वेबसाइट के जरिए आधार में परिवतन कर सकता है।
UIDAI ने इंटरनेट के माध्यम से सूचना साझा करते हुए एक ट्वीट में कहा है कि आधार कार्ड धारक अपने आधार में एक या फिर एक से अधिक परिवर्तन कर सकते हैं। इसमें बायोमीट्रिक अपडेट हेतु आधार कार्ड धारक को 100 रुपये और सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करने पर 50 रुपये देना पड़ेगा।
साथ ही UIDAI की तरफ से सूचना दी गई है कि आधार कार्ड धारक को डेमोग्राफिक सूचना जैसे नाम या पता या जन्म तिथि बदलने हेतु दस्तावेज़ जमा करना जरुरी होगा। इसके लिए सूचना प्रदान करते हुए UIDAI ने 32 दस्तावेजों की लिस्ट को भी साझा किया है। जिनके मुताबिक कार्ड धारक की पहचान का प्रमाण हो पाएगा। साथ ही आधार में कुछ परिवर्तन बिना किसी दस्तावेज को सत्यापित किए भी हो सकता है।