चन्दौली अखिल भारतीय हिंदू महासभा के चंदौली जिले के जिला प्रभरी अखिल पाठक ने सरकार से निवेदन किया कि 5 जी की टावर की टेस्टिंग की वजह से जो रेडिएशन हवा में मिलकर हवा को जहरीला बना रहा है इसलिए लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही है। जब 4G रेडिएशन में चिड़ियों को प्रवाहित कर रहा था और अब 5G रेडिएशन इंसानों के लिए हानिकारक बना है इसलिए सरकार से अपील है कि 5जी की टेस्टिंग को बंद किया जाए। रिपोर्ट – अमित कुशवाहा
Tags 5G की टेस्टिंग बंद करें सरकार: अखिल पाठक
Check Also
हत्या को हादसा दिखाने की साजिश… SDM के पैरों में गिरी तिलक की पत्नी
मथुरा: के फरह थाना क्षेत्र के पीलुआ सादिकपुर के नगला बंजारा में रविवार की रात ...