Breaking News

अवैध हाॅस्पीटल का संचालन करने वाली “काली मैम” सहित 3 गिरफ़्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के मरीजों का ऑपरेशन करवाने वाले अस्पताल की संचालिका सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

घटनाक्रम के अनुसार 9 जून को सुरवेन्द्र पुत्र बसन्तलाल ने थाना कोतवाली को सूचना दी कि उनकी पत्नी प्रियंका गर्भवती थी जिसको दिनांक 10 मई को प्रातः 03.00 बजे गर्भवती होने के कारण दर्द हुआ था। जिसकी डिलीवरी हेतु उसे सांई हाॅस्पीटल फूलने देवी डांडा बाह अड्डा थाना कोतवाली इटावा में भर्ती कराया गया था तथा अस्पताल के डाक्टरों द्वारा उनकी पत्नी प्रियंका का ऑपरेशन कर दिया गया था।

ऑपरेशन के दौरान डाॅक्टरों द्वारा बरती गयी लापरवाही के कारण उनकी पत्नी प्रियंका की मृत्यु हो गयी थी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर धारा 304 भादवि अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए विवेचक द्वारा विभिन्न साक्ष्य संकलित किये गये जिसमें इन तथ्यों की पुष्टि हुई कि अस्पताल की संचालिका डाॅ. शशि देवी व सूरजमुखी राजपूत उर्फ काली मैम के पास कोई भी वैध मेडीकल डिग्री नहीं है।

इन लोगों द्वारा बिना किसी वैध मेडीकल डिग्री के प्रियंका की डिलीवरी की समय जानबूझकर लापरवाही बरती गई और प्रियंका का ऑपरेशन किया गया तथा इस दौरान प्रियंका की हालत बिगडने पर सैफई रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में सैफई ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी। अतः प्रियंका के ऑपरेशन में जानबूझकर इलाज सही न करके घोर लापरवाही बरतने एवं जिसके कारण पीडिता की मृत्यु हो जाने में विवेचना के दौरान दोषी पाये जाये पर उपरोक्त प्रकरण से सम्बन्धित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...