Breaking News

बीएसएनवी पीजी कालेज के एनएसएस विद्यार्थियों ने “स्वच्छ भारत मिशन 2.0” के शुभारंभ कार्यक्रम में लिया हिस्सा

लखनऊ। बीएसएनवी पीजी कॉलेज लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों  भारत सरकार द्वारा आज प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत मिशन 2.0 कार्यक्रम में सक्रिय प्रतिभागिता की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम महाविद्यालय में सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए तदुपरांत उन्होंने श्रमदान किया। जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के सभागार में सभी विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता के महत्व से परिचित कराया गया।

इस अनुक्रम में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में प्रोफेसर एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा के पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रो जयशंकर पांडेय द्वारा स्वच्छता के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आग्रह किया गया। तदुपरांत एनएसएस के सभी कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। जागरूकता भाषण के उपरांत सभी विद्यार्थी पंक्तिबद्ध होकर महाविद्यालय द्वार के पास खड़े हुए।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रमेशधर द्विवेदी द्वारा बच्चों को चारबाग रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया जहां पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने की पूर्व अनुमति भारतीय रेलवे के निदेशक आशीष सिंह से प्राप्त कर ली गयी थी। पदयात्रा करते हुए विद्यार्थियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आग्रह भी राहगीरों से किया गया। विद्यार्थियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पहुचकर सर्वप्रथम वहां उपस्थित यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा वहां पर उपस्थित लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक लेकर उसे एकत्रित किया गया।

इसके साथ ही उन्हें वैकल्पिक रूप से “इको फ्रेंडली” बैग भी उपलब्ध कराए गए। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा स्टेशन परिसर में यत्र-तत्र पड़ी हुई सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र किया गया। महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो रमेशधर द्विवेदी ने स्टेशन परिसर पर उपस्थित होकर स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान उत्तर रेलवे के अधिकारी स्टेशन अधीक्षक अरविंद बघेल, एच एस मीणा सीआईटी जीआरपी, रमेश कुमार एस आई, आरपीएफ के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो गोविंद कृष्ण मिश्र, स्नेह प्रताप सिंह, डॉ मञ्जुल त्रिवेदी, डॉ अभिषेक उपाध्याय, डॉ प्रमिला पांडेय आदि उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...