Breaking News

स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्र छात्राओं में राष्ट्रीय एकता की भावना जागृति होती है: डॉ अभय कुमार सिंह

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने किया।

स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्र छात्राओं में राष्ट्रीय एकता की भावना जागृति होती है: डॉ अभय कुमार सिंह

डॉ सिंह ने शिविर आये छात्र छात्राओं से स्काउट गाइड प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे राष्ट्रीय एकता भावना जागृति होती है। देश के रक्षा प्रति हर व्यक्ति को समर्पित रहना चाहिए। राष्ट्र सुरक्षा ही सर्वोपरि है। इससे आपसी सामंजस्य भाईचारा बढता है। समाज के प्रति समर्पण का भाव आता है। समाज सेवा सबसे पुनीत कार्य है।

👉भारत को विकसित देश बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा: केशव प्रसाद मौर्य

स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्र छात्राओं में राष्ट्रीय एकता की भावना जागृति होती है: डॉ अभय कुमार सिंह

उन्होंने कहा कि शिविर में भाग लिये छात्र छात्राओं को अनुशासन के साथ पूरे मनोयोग के साथ कार्य करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह को माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। शिविर में शिक्षण प्रशासन विभाग (बीएड) द्वारा पांच दिवसीय स्कॉट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।

👉होमगार्ड जवान प्रशासनिक ड्यूटी के साथ सामाजिक कार्यों में भी निभा रहे है अपनी महत्वपूर्ण भूमिका: धर्मवीर प्रजापति

स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्र छात्राओं में राष्ट्रीय एकता की भावना जागृति होती है: डॉ अभय कुमार सिंह

मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पुरातन छात्र वीरेश वर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि महाविद्यालय के पुरातन छात्र हरीश कुमार श्रीवास्तव (संस्थापक अध्यक्ष अयोध्या महोत्सव) की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर पांच दिनों तक चलेगा।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...