Breaking News

दया करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया भारत गौरव सम्मान समारोह

लखनऊ। दया करुणा फाउंडेशन एवम रूहैल एकेडमी ने जेसी गेस्ट हाउस निरालानगर में भारत गौरव सम्मान एवं फैशन वाक का आयोजन किया। जिसमे समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भारत गौरव सम्मान प्रदान किया गया।फैशन वाक में मॉडल्स ने हरियाली थीम पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कोरियोग्राफर रुद्राक्ष श्रीवास्तव की प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मिनिस्टर बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सह संयोजक राखी सिंह, सभासद रूपाली गुप्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। प्रतिभागियों के निर्णायकों में रितिका गुप्ता एवम रुद्र प्रकाश ने सभी का मूल्यांकन किया।

इस अवसर पर मिस्टर एंड मिस 2021का चयन किया गया। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो, सर्टिफिकेट सैसे और गिफ्ट भी दिए गए। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट राखी सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के आयोजक दीप्ति जेटली (दया करुणा फाउंडेशन) एवम सुहैल खान (रुहेल एकेडमी) ने बताया की भविष्य में भी उनके द्वारा इसी तरह के कार्यक्रम किए जाते रहेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: प्रबंधन अध्ययन संकाय में ‘डिज़ाइन योर डिग्री’ विषयक संगोष्ठी संपन्न

लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 पर (National Education Policy-2020) आधारित एक संवादात्मक सत्र ‘डिज़ाइन योर ...