• त्रिवेणीनगर, लखनऊ में 500 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने आजीवन नशामुक्त रहने का लिया संकल्प
लखनऊ। नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत भारतीय नववर्ष की पूर्व सन्ध्या पर फ्लोरेंस नाइटिंगल इंटर कॉलेज में नशामुक्त संकल्प सभा हुई। इसमें तकरीबन 500 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने का संकल्प लिया।
नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बच्चों को नशे के तमाम दुष्प्रभाव गिनाए। नागेन्द्र ने बच्चों से कहा कि अपनी दोस्ती नशामुक्त रखना।
इंडियन आर्मी में निकली नौकरी, ऐसे करे अप्लाई
तम्बाकू-गुटखे की पहली चुटकी, सिगरेट-हुक्के की पहली फूंक और बियर-शराब की पहली घूँट से बचकर रहना। वहीं, नशामुक्त सेनानी दिलीप शुक्ला ने बच्चों को नशे से बचने के अनेक उपाय बताए। उन्होंने बच्चों से कहाकि आप लोग भारत को नशामुक्त बनाने में अहम भूमिका अदा करें।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, बिना देरी के करे आवेदन
इस संकल्प सभा में फ्लोरेंस नाइटिंगल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके मिश्र व जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी ने भी बच्चों से सम्वाद किया।
मिर्जापुर को मिली सीवरेज प्रदूषण से मुक्ति की सबसे बड़ी सौगात
जिला प्रभारी की तरफ से प्रधानाचार्य को अभियान का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। जबकि सभी बच्चों को आंदोलन के लालपत्र वितरित किये गए।