अयोध्या। चौदह कोसी परिक्रमा के पंचकोसी परिक्रमा में लाखों की संख्या में श्रध्दालुओं ने परिक्रमा की। बुधवार देर रात 9 बजकर 25 मिनट से प्रारंभ होकर गुरुवार देर शाम को सकुशल सम्पन्न हुई। रात दिन बडी़ संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करते रहे। जिसमें युवाओं ने ज्यादा संख्या में हिस्सा लिया।
👉अब वो दिन दूर नहीं जब भगवान कृष्ण के दर्शन और भी दिव्य रूप में होंगे: पीएम मोदी
माथे श्री राम, श्री सीता राम लिखा कर तिलक लगाये उत्साह से लबरेज परिक्रमा करते रहे। साधु संत के साथ बुजुर्ग महिलाओं का जत्था परिक्रमा करते रहे। राम नाम जप, जयकारे व संकीर्तन भी चलता रहा है। कहीं-कहीं मानव श्रृंखला बन गयी थी। आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था।
परिक्रमा के बाद सरयू सलिला के विभिन्न घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। आस्था के सैलाब डुबकी लगाकर मंदिरों दर्शन पूजन किये।घाटों पर बैरिकेडिंग की गई थी जिससे स्नान करने वालों को कोई असुविधा ना हो। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी परिक्रमा की गई।
👉“एमएसएमई और स्टार्ट-अप हितधारक परामर्श बैठक” सिडबी को 3 गुना वृद्धि करनी चाहिए: सचिव
साथ परिक्रमा व्यवस्था व सुरक्षा की जानकारी लेते रहे। समाजसेवियों ने जगह जगह पर निःशुल्क दवा व जलपान के शिविर लगाकर परिक्रमा करने वालों में वितरण करते रहे। प्रशासन ने जगह जगह पर पुलिस बलों को तैनात किया था।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह