Breaking News

श्रवण क्षेत्र की सप्तकोसी परिक्रमा हुई सम्पन्न, श्रद्धालुओं ने तमसा विसुही नदी के संगम पर लगाई डुबकी

अम्बेडकरनगर। अयोध्या धाम की धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा प्रख्यात श्रवण कुमार मंदिर है। अयोध्या आजमगढ़ मार्ग से दक्षिण तरफ मौजूद है। प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर यहां सपतकोसी परिक्रमा की गई।

श्रवण क्षेत्र की सप्तकोसी परिक्रमा हुई सम्पन्न, श्रद्धालुओं ने तमसा विसुही नदी के संगम पर लगाई डुबकी

धार्मिक आस्था से श्रवण कुमार मंदिर स्थित है। जहां से परिक्रमा श्रद्धालुओं द्वारा शुरू की जाती है। अन्नावा मार्ग के मूसेपुर गिरन्ट, घाघूपुर, चितौना, अन्नावा बाजार होते हुए शिवबाबा, सीहमई, अरियौना, गोविंद गनेश पुर, बरवां बैरम पुर, अकबरपुर, शहजाद पुर, पहिती पुर होकर श्रवण धाम में सम्पन्न हो गई। कहीं-कहीं सड़क की उखडी गिट्टियां परिक्रमा करने वालों को कष्टकारी लग रहीं थीं।

👉राम नगरी की पंच कोसी परिक्रमा सशकुल सम्पन्न, लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू सलिला में लगाई आस्था की डुबकी

प्रशासन द्वारा सशकुल परिक्रमा सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्था की गयी थी। परिक्रमा करने श्रद्धालुओं द्वारा राम नाम के जयकारों के साथ भजन कीर्तन गाते हुए परिक्रमा किया। मडहा नदी, विसुही नदी, तमसा नदी, तीन नदियों का संगम होता है। जहां श्रद्धालुओं द्वारा श्रवण क्षेत्र घाट पर स्नान किया गया।

श्रवण क्षेत्र की सप्तकोसी परिक्रमा हुई सम्पन्न, श्रद्धालुओं ने तमसा विसुही नदी के संगम पर लगाई डुबकी

वहीं स्थित मातु पितृ भक्त श्रवण कुमार मंदिर है। जहां श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम किया था। परिक्रमा सशकुल सम्पन्न हो गया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

राम और कृष्ण की धरती पर गोकशी की छूट देना चाहती है कांग्रेस- योगी

• मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद में चुनावी जनसभा को किया संबोधित • बोले योगी, परिवारवाद के ...