Breaking News

मेरे चाहने वाले फैन सब जानते हैं, मेरे फैन ही मेरी ताक़त हैं : डिम्पल

मनोरंजन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बलिया में 26 मार्च 1998 को एक कन्या का जन्म हुआ, नाम रखा गया डिम्पल..डिम्पल (Dimple) का अर्थ होता है, गर्तिका। पुरे परिवार का लाडली थी, डिंम्पल, सबको उम्मीद थी की पढ़ लिख कर राजपूत कुल (Rajput Clan) का नाम रोशन करेगी। आईएएस आफिसर, प्रशासनिक अधिकारी, डाक्टर या इंजिनियर बनेगी। डिम्पल अपने दादा के पदचिन्हों पे चलना चाहती थी। दादा का आदर्शवाद, सिद्धांतवाद उसे प्रेरित करते थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंज़ूर था। डिंम्पल बलिया से बनारस (Banaras) अपनी पढ़ाई के लिए आयीं, लेकिन किस्मत में कुछ और लिखा था, उसे सिनेमा की दुनियाँ में (World of Cinema) सितारा बन के रोशन होना था।

IPL ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार, PSL में दिखाया दम; अब इस तूफानी बल्लेबाज ने साइन की एक और लीग डील

कालेज के दौरान डिम्पल को इश्क़ हो गया…बाली उमर का प्यार परवान ना चढ़ सका और इश्क़ में चोट खाई हुयी लड़की को एक बड़ा ऑफर मिला, म्यूजिक एल्बम (Music Album) में काम करने का। एक्टिंग का ज़ीरो अनुभव,और इतना बड़ा मौका… सबको नसीब नहीं होता। डिंपल की कल्पना से परे था। ये अवसर और डिम्पल ने हां कर दिया।

पहला एल्बम रिलीज हुआ, डिम्पल चर्चे में आ गई, लेकिन घर में बवाल हो गया। हर किसी ने विरोध किया, राजपूत का नाम खराब कर रही, नाच गा कर, लेकिन इधर डिम्पल दिलो दिमाग में सिनेमा के रुपहले परदे का इंद्रधनुषी रंग बिखर रहा था, तभी उसे भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ एल्बम करने का ऑफर आया, जिसे डिंपल ठुकरा नहीं सकी और हां कह दिया।

खेसारी के साथ गाना करके डिम्पल,स्टार बन गई। डिम्पल को लकी चार्म कहा जाने लगा, जिस स्टार के साथ काम करती, उसका कैरियर बुलंदी पर पहुंच जाता। एक के बाद एक मौका मिलता गया और डिम्पल कामयाबी की राह पर बढ़ती गई। एक वक्त ऐसा आया जब पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला।

पवन सिंह के साथ भी डिम्पल का लकी चार्म काम आया,पहले ही एल्बम ने रिकॉर्ड बना दिया,पवन और डिम्पल की एक के बाद एक सुपर हिट गाने देने लगी, डिम्पल पवन के खेमे का हिस्सा बन गई,और फिर शुरू हुआ भोजपुरी सिनेमा की गंदी राजनीति का खेल। पवन और डिम्पल की जोड़ी लोगो की आंखों में खटकने लगी।

पवन सिंह खेमे की होने के वजह से पवन विरोधी खेमा कट गया और छोटे प्रोड्यूसर इस वजह से दूर हो गए की पवन सिंह की हीरोइन है, बहुत पैसे मांगेगी, नखरे करेगी। साथ ही पवन सिंह के आस पास रहने उनके करीबी वाले लोगों को लगने लगा कि डिम्पल उनके लिए खतरा बन सकती है। लिहाजा उन्होंने डिम्पल को पवन से अलग करने के लिए साजिश और चुगलबाजी करना शुरू किया, स्तरहीन यूट्यूबर के जरिए डिम्पल को बदनाम करना शुरू किया।

मेरे चाहने वाले फैन सब जानते हैं, मेरे फैन ही मेरी ताक़त हैं : डिम्पल

डिम्पल का कोई गॉड फादर नहीं था। कोई मार्गदर्शक नहीं था। लिहाजा दुश्मन अपनी साजिश में कामयाब हो गए। घटिया यूट्यूब मिडिया ने तो डिम्पल के चरित्र पर भी लांछन लगा दिया।

नतीजा ये हुआ की पवन सिंह का खेमा डिम्पल के हाथ से छूट गया, लेकिन पवन सिंह ने दरियादिली दिखाया और डिम्पल से रिश्ता नहीं ख़राब किया, वरना पवन सिंह का इतिहास रहा है की जिसे एक बार ठुकरा दिया, फिर दिल से निकाल देते है. पवन और डिम्पल का रिश्ता उसी सम्मान के साथ आज भी कायम है, बस दोनों अब स्क्रीन पर नहीं दिखते।

डिम्पल के कैरियर पर बड़ी चोट पहुंची, शायद सिनेमा में कामयाब होने के लिए एक गॉड फादर होना इसी लिए ज़रूरी होता है ताकि वो आपका मार्गदर्शन कर सके। ऐसे हालात जब पैदा हों तो आपके कैरियर को अलग दिशा दे सके।

डिम्पल अकेली पड़ गयी। लेकिन डिम्पल ने हार नहीं मानी,अपने कैरियर में ठहराव नहीं आने दिया… एक के बाद एक अल्बम में दिखती रही,और आज भी एक नया मक़ाम हासिल करने के लिए संघर्षरत है।

डिम्पल ने पवन सिंह,खेसारी लाल यादव, रितेश पांडेय,अरविंद अकेला कल्लू जैसे भोजपुरी के मशहूर गायको के साथ दो सौ से अधिक अल्बम किया है,जो अपने आप में एक रिकार्ड है,पवन सिंह के साथ सबसे अधिक गाने करने वाली वो पहली एक्ट्रेस है,यूटूयूब पर सबसे अधिक व्यूज बटोरने वाले भोजपुरी गाने भी ज़्यादातर डिम्पल के नाम है।

डिम्पल ने बेटी हो तो ऐसी, सइयां सरकारी,कस्मे वादे, नमस्ते सासुजी, कभी अलविदा ना कहना, अगर तुम साथ हो,पावर स्टार जैसी फिल्मों में काम भी किया है। बेबाक मुँह पर बोलने वाली, सच का साथ देने वाली डिम्पल सिंह लाइम लाइट में हमेशा बनी रहती है, भोजपुरी मिडिया डिम्पल पर खबर बनाने के लिए बेचैन रहती है और उसे जब कुछ नहीं मिलता तो किसी बहाने डिम्पल को बदनाम करके ही सही, खबर बना ही लेती है।

From Venice to Milan: ऋचा रवि सिन्हा, जो धीमी लक्जरी को फिर से कर रही हैं परिभाषित

इस बात पर डिम्पल का कहना है कि मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। मुझे बदनाम करके अगर वो लोग वीडियो बनाते है और अपने परिवार का पेट पालते है, तो मुझे इसमें कुछ बुराई नज़र नहीं आती। कम से कम उनका परिवार तो पल रहा है और वो मेरे बारे में इतने फिकरमंद तो है। जो मेरे चाहने वाले फैन है, वो सब जानते है, मेरे फैन मेरे अपने है, वही मेरी ताक़त है। डिम्पल जल्द ही कुछ ऐसे प्रोजेक्ट में दिखेंगी, जो उनके कैरियर को एक नया मुकाम देगी।

About reporter

Check Also

‘बुलाकर नशीली दवा दी गई…’, मशहूर एक्ट्रेस ने साझा किया दर्दभरा अनुभव

बॉलीवुड में कई सितारे कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। कई सितारे इसके बारे ...