बहराइच. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केन्द्र,सिविल कोर्ट परिसर बहराइच के प्रयास से रूठे हुए पति-पत्नी साथ रहने को राज़ी हो गये। जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रेम कला सिंह ने साथ रहने को राज़ी हुए जोड़े को खुशहाल जिन्दगी गुज़र-बसर करने का आशीर्वाद देते हुए दोनों की विदा किया। इस अवसर पर अपर जिला जज एफटीसी द्वितीय नन्द प्रताप ओझा भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि आरती देवी पुत्री रंगीलाल पत्नी ननकऊ प्रसाद निवासी सोरहिया थाना रूपईडीहा का विवाह ननकऊ प्रसाद पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी विसुनापुर गवरखा थाना रूपईडीहा,बहराइच के साथ हुआ था। कुछ समय बाद ननकऊ ने पत्नी आरती से अपने पिता से और पैसे मांगने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। जिससे पारिवारिक विवाद हो जाने के कारण वादिनी आरती देवी की ओर से भरण पोषण सम्बन्धी वाद दायर किया गया था। इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करवाते हुए जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रेम कला सिंह ने दोनों को आजीवन एक साथ रहने का आशीर्वाद देकर न्यायालय परिसर से विदा कर दिया।