Breaking News

राज्यपाल आनंदी बेन ने किया राजभवन के उद्यान का निरीक्षण

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन के उद्यानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रस्तावित बोनसाई उद्यान की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उद्यानों में लगे विभिन्न प्रकार के पौधों के औषधीय महत्व से भी अवगत कराया।

ज्ञातव्य है कि राज्यपाल महोदय के निर्देश पर अब आमजन राजभवन की सैर, व्यायाम तथा योगाभ्यास हेतु रोज सुबह 5 से 8 बजे तक तथा सायंकाल 5 से 7 बजे कर रहे हैं। राज्यपाल जी ने संबंधित अधिकारियों से भ्रमण कर्ताओं के आवागमन की जानकारी भी प्राप्त की।

 

About reporter

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...