Breaking News

शमशान की भूमि पर कब्जा : रुरुगंज में प्रधान ने एसडीएम से दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की अपील की

प्रधान ने बताया कि जब उसने कब्जा करने से मना किया तो दबंग झगड़ा फसाद को तैयार हो गए हैं। उसने मामले की शिकायत पूर्व में भी की थी, जिस मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने कोई भी अभी तक कार्यवाही नहीं की है।

औरैया। बिधूना विकासखंड की ग्राम पंचायत पुरवा पीताराम में श्मशान की भूमि पर दबंगों ने टीन सेट डालकर जबरन कब्जा कर लिया है। प्रधान ने उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में श्मशान भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

शमशान की भूमि पर कब्जा

ग्राम पंचायत पुरवा पिता राम रुरूगंज की प्रधान अलका गुप्ता के पति सुनील गुप्ता ने बताया कि उनकी पंचायत में रुकना रोड पर भूमि संख्या 230 शमशान के लिए आरक्षित है। जिस पर गांव के ही हरिशंकर गुप्ता पुत्र रघुवर दयाल, अंशुल गुप्ता व राहुल गुप्ता पुत्रगण हरिशंकर गुप्ता ने जबरन टीन शेड डालकर कब्जा कर लिया हैं।

रुरुगंज में प्रधान ने एसडीएम से दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की अपील की

प्रधान ने बताया कि जब उसने कब्जा करने से मना किया तो दबंग झगड़ा फसाद को तैयार हो गए हैं। उसने मामले की शिकायत पूर्व में भी की थी, जिस मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने कोई भी अभी तक कार्यवाही नहीं की है।

बताया कि विपक्षी हरिशंकर गुप्ता की पत्नी रेखा गुप्ता एनजीओ चलाती है जो अपने पद का दुरुपयोग करके पंचायत की कीमती भूमि पर कब्जा किए हैं। जिसको पुलिस बल की सहायता से कब्जा मुक्त कराया जाना जनहित में लाभकारी है। उन्होंने कहा कि शमशान भूमि से विपक्षी गणों का कब्जा हटवाने के साथ ही उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट – अनुपमा सेंगर

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...