Breaking News

प्यार में अटूट विश्वास रखती हैं कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर से अलग होने के बाद दिया था ये बयान

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बी टीउन के पावर कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने पति विक्की का जन्मदिन मनाया है। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कैटरीना का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वह रिश्तों के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं।

प्यार में अटूट विश्वास रखती हैं कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर से अलग होने के बाद दिया था ये बयान

कैटरीना कैफ से बातचीत के दौरान सवाल किया गया कि क्या रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद रिश्तों को लेकर उनका नजरिया बदला है। इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि प्यार के बारे में उनकी राय कभी नहीं बदलेगी। कैटरीना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्यार के बारे में मेरे विचार और अधिक विकसित हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने रिश्तों को अधिक निस्वार्थता के साथ निभाना सीखा है। प्यार को लेकर मेरा दृढ़ विश्वास, प्यार में जुनून और ईमानदारी वैसी ही हेगी।’ कैटरीना कैफ के ये विचार प्यार को लेकर उनकी समझ को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि प्यार में चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, प्यार को लेकर उनका विश्वास अटूट बना हुआ है। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था। मगर बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। बी-टाउन की गलियों में इनके रिलेशनशिप और ब्रेकअप दोनों की खबरें खूब सुर्खियों में छाई थीं।

सच्ची कहानी पर बनी यथार्थ के करीब है निर्देशक अविनाश ध्यानी की फिल्म “फूली”, फ़िल्म का पोस्टर आउट

कैटरीना ने दिसंबर 2020 में विक्की कौशल से उदयपुर से शादी रचा ली थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई थीं। एक बार फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर एक सेशन में उनसे पंजाबी बहू के रूप में पंसदीदा चीज के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा था, ‘ढेर सारा प्यार और घर का बना हुआ सरसों दा साग और सफेद मक्खन के साथ मक्के की रोटी।’

About News Desk (P)

Check Also

ट्रूकॉलर ने धोखाधड़ी का बीमा आरंभ करने के लिए एचडीएफसी एर्गो के साथ की साझेदारी

लखनऊ। विश्व के विश्वस्तरीय संचार के एक प्रमुख प्लैटफॉर्म, ट्रूकॉलर ने भारत की एक प्रमुख ...