Breaking News

Shiva Chaturdashi 2021: चतुर्दशी पर शिव जी को चढ़ाएं यह सामग्री, मिलेंगे लाभदायी फल

पौराणिक शास्त्रों के अनुसार किसी भी देवी-देवता का पूजन करने वक्त उनको अनेक चीजें अर्पित की जाती हैं। प्राय: भगवान को अर्पित की जाने वाली हर चीज का फल भी अलग-अलग प्राप्त होता है। शिवपुराण में इस बात का वर्णन मिलता है कि चतुर्दशी तिथि के देवता भगवान शिव है और इस दिन उनको अर्पित करने वाली अलग-अलग चीजों का क्या फल प्राप्त होता है, आइए जानते हैं-

क्या चढ़ाने से क्या मिलेगा फल, जानिए…

* शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।

* शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से सौम्यता आती है।

* शिवजी पर घी अर्पित करने से शक्ति बढ़ती है।

* तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है।

* शिवजी पर शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है।

* जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।

* गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।

* शिवजी पर शक्कर चढ़ाने से या जल में शक्कर मिलाकर शिवाभिषेक करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है तथा दरिद्रता चली जाती है।

* शिवजी पर दूध अर्पित करने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा होकर बीमारियां भी दूर होती हैं।

About Ankit Singh

Check Also

टीएमयू में त्रिशला नंदनवीर की निकली भव्य शोभायात्रा

मुरादाबाद। 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वां जन्मकल्याणक महोत्सव तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में बड़ी ...