Breaking News

90 हजार railway recruitment में ज्‍यादा उम्र वालों को भी मौका

युवाओं के लिए railway recruitment में नौकरी का मौका अब ज्यादा उम्र वालों को भी मिल सकेगा। भर्ती बोर्ड ने 90 हजार वैकेंसी निकालने के बाद अब उम्र सीमा में इजाफा करने की तैयारी की है। ऐसा हो जाने के बाद 28 साल से ज्‍यादा उम्र के लोग आसानी से इसमें आवेदन कर सकेंगे। हाल ही में ग्रुप डी अधिकतम उम्रसीमा 28 साल करने को लेकर देश के कुछ ह‍िस्‍सों में व‍िरोध हो रहा था।

  • सरकार ने यह मौका अब 28 पार कर चुके युवकों को देने का मन बनाया है।

railway recruitment में सामान्य वर्ग को दो वर्ष की छूट

रेलवे भर्ती बोर्ड ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए दो वर्ष की विशेष छूट दी है। हाल में ग्रुप डी के अभ्यर्थियों के ल‍िए वैकेंसी न‍िकाली गई थी। जिसमें 28 वर्ष से अधिक आयु सीमा के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मौका न मिल पाने से बिहार में कई जगह आंदोलन किया था। जिसे देखते हुए

  • सरकार ने सामान्य वर्ग की आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी है।
  • जिससे अभ्यर्थियों को मौका मिल सके।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दिया था आश्वासन

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस संबंध में रेलमंत्री पीयूष गोयल से बात की थी। जिसके बाद रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने उम्र सीमा बढ़ाने का आश्‍वासन द‍िया था।

  • अब जल्‍द ही ग्रुप डी की उम्र सीमा 28 साल से 30 होगी।

10 वीं के साथ आइटीआइ पास अभ्यर्थियों के लिए मौका

रेलवे की 90,000 वैकेंसी में दसवीं कक्षा के साथ आइटीआइ पास अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका है। रेल मंत्रालय की ग्रुप सी में लेवल एक और दो की भर्तियों के लिए यह सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया है।

  • लेवल एक में लोको ड्राइवर, तकनीशियन, गैंगमैन, प्वाइंट मैन, गेटमैन, सहायक के पद हैं।
  • इसमें आयु सीमा 18 से 31 रखी गई है।
  • लेवल दो में फिटर, क्रेन चालक, लोहार, कारपेंटर आद‍ि के पदों पर भर्ती होगी।
  • इसमें आयु सीमा 18 से 28 रखी गई है।
  • लेवल वन में अप्‍लाई की अंतिम तिथि 5 मार्च तथा दो की 12 मार्च है।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...