- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, May 29, 2022
लखनऊ। साहिब गुरु अरजन देव जी महाराज की लसानी शहादत को समर्पित विशेष कीर्तन समागम पर 29 मई (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से 11.30 बजे तक गुरूद्वारा सचखंड साहिब गोमती नगर,लखनऊ में विशेष दीवान सजा जिसमें बीबी परमजीत कौर जी पम्मा (बीबी कौलां जी भलाई केंद्र श्री अमृतसर साहिब) वालों ने गुरबाणी कीर्तन “ऐसे गुरू को बल बल जाइए आप मुक्त मोहे तारे” शबद गायन कर समूह संगत को निहाल किया
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/05/158-1.jpg)
दीवान की समाप्ति के पश्चात गुरूद्वारा सचखंड साहिब के अध्यक्ष स.गुरशरन सिंह ने समागम में आई साध संगत एवं बीबी परमजीत कौर पम्मा के लखनऊ आगमन पर आभार व्यक्त किया। उसके उपरांत गुरू का लंगर संगत में वितरित किया गया।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी