Breaking News

परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका-ईरान के बीच बातचीत शुरू, ओमान कर रहा वार्ता की मेजबानी

ईरान और अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर ओमान में अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू कर दी है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने सोशल प्लेटफॉर्म पर यह घोषणा की। इस्माइल बाघई ने कहा, यह वार्ता ओमानी मेजबानों की तरफ से निर्धारित जगह पर आयोजित की जाएगी, जहां इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान और अमेरिका के प्रतिनिधि अलग-अलग कमरों में बैठेंगे।

क्या है मामला?
ईरान का परमाणु कार्यक्रम हाल के महीनों में तेजी से आगे बढ़ा है। पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका, को आशंका है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की दिशा में काम कर सकता है। हालांकि, ईरान हमेशा यह दावा करता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।

क्यों हो रही है अप्रत्यक्ष बातचीत?
ईरान और अमेरिका के बीच सीधी बातचीत लंबे समय से रुकी हुई है। दोनों देशों के रिश्ते 2018 से और खराब हो गए थे, जब अमेरिका ने परमाणु समझौते (संयुक्त व्यापक कार्य योजना – जेसीपीओए) से खुद को अलग कर लिया था। अब ओमान एक मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है ताकि दोनों देश किसी समाधान पर पहुंच सकें।

इस वार्ताओं से उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच बनी तनातनी को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा, खासकर तब जब मध्य पूर्व में पहले से ही कई तरह के तनाव बरकरार है।

About News Desk (P)

Check Also

खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना को तगड़ा झटका, जानें क्या हुआ

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर सेना को निशाना बनाकर हमला किया गया ...