हमेशा ही बेस्ट अपीयरेंस देने का ट्राय करती हैं और इसमें वह कभी फेल नहीं होतीं. हाल ही में अनन्या पांडे मुंबई में आयोजित एक ईवेंट में खूबसूरत ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आईं.
इस ईवेंट पर उन्होंने ब्लैक शिमरी वन-शोल्डर गाउन पहना था. उनके आउटफिट पर सिल्वर एंब्लिश्मेंट्स लगे हुए थे, जो इसे शिमरी लुक दे रहे थे.इतना ही नहीं उनके गाउन का हाई स्लिट मेजर एट्रेक्शन था.