तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक के बाद एक कई सक्सेस फिल्मों को अपने नाम कर रही हैं. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को वह सभी से छिपाकर रखती हैं.
तापसी पन्नू ने हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए. शादी के सवाल पर तापसी पन्नू ने कहा, ‘मैं किसी ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करूंगी जिसके बारे में मेरे माता-पिता ओके न करे. मैं इस मामले में बहुत ईमानदार हूं और जब मैं किसी को डेट करती हूं तो शादी के बारे में भी सोचती हूं. क्योंकि मेरे साथ यह होता है.
तापसी को पसंद भी नहीं कि कोई उनके काम की बजाय पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे. अब हाल ही में तापसी ने बताया कि उनके पैरेंट्स उनकी शादी को लेकर काफी परेशान है. इसके अलावा तापसी ने ये भी कहा कि वह अपने पैरेंट्स की मर्जी के बिना शादी नहीं करेंगी.
तापसी ने कहा, जब मैं किसी को डेट करती हूं तो मेरे दिमाग में यह बात रहती है कि हां इससे शादी हो सकती है तो ही टाइम और एनर्जी खर्च करते हैं इस इंसान के ऊपर.