Breaking News

सैमसंग हिंदुस्तान में अपना फोल्डेबल फोन कर चुका है लॉन्च

सैमसंग हिंदुस्तान में अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुका है  अपनी पहली दोनों सेल में वह सेल आउट रहा है. फोल्डेबल फोन के प्रति इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए मोटोरोला ने भी तैयार कर ली है  जल्द ही वह भी अपना फोल्डेबल स्क्रीन वाला फोन लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, लेनोवो की स्वामित्व वाली यह कंपनी 13 नवंबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है. मीडिया को इस इवेंट के इनवाइट भेजे जाने लगे हैं.

टेक जगत के मुताबिक, इस दिन मोटोरोला रेजर फोल्डेबल फोन से पर्दा उठाएगी. समाचार है कि इसे मोटोरोला रेजर 2019के नाम से जाना जाएगा. इस फोन का मुकाबला पहले ही लॉन्च किए जा चुके फोल्डेबल डिजाइन वाले हैंडसेट हुवावे मेट एक्स  सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से होगा. गौरतलब है कि इस वर्ष ही मोटोरोला के एक वाइस प्रेसिडेंट ने पुष्टि की थी कि कंपनी की एक फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की योजना है. लेकिन उन्होंने मोटोरोला रेजर 2019 का स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटोरोला रेजर 2019 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम  128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का दावा किया गया है. जानकारी मिली थी कि हैंडसेट में 6.2 इंच (876×2142 पिक्सल) की फोल्डिंग डिस्प्ले होगी. इसके साथ 600×800 पिक्सल वाला सेकेंडरी डिस्प्ले होगा.

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...