Breaking News

पत्रकार हित में तेज होगा संघर्ष

गाजियाबाद. पत्रकार हितों की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को दो अलग अलग पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) उप्र और अखिल भारतीय पत्रकार महासभा ने निर्णय लिया कि पत्रकारों की जो मांग है,उसे प्राप्त करने के लिए इस संघर्ष को दोनों संगठन मिलकर और तेज करेंगे।
विजय नगर स्थित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव नरेश राजपूत के निवास पर एसोसिएशन की बैठक हुई,जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन और गोरखपुर से आए अ.भा.प. महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के. चौहान उपस्थित रहे। बैठक में लखनऊ,सीतापुर, सुलतानपुर आदि जिलों में पत्रकारों के साथ हुई घटना की घोर निन्दा की गई।दोनों संगठनों के अध्यक्षों ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।शीघ्र ही इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी।इस मौके पर अ.भा.प. महासभा के वरिष्ठ सदस्य एन.के. शर्मा और पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक यादव, मीडिया प्रभारी विकास शर्मा,कार्य समिति के सदस्य अमित तोमर,मुकेश गैरोला आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

आयोग के भीतर बैठक जारी, कुछ देर में खत्म हो सकती है बैठक, मांगी जा सकती हैं छात्रों की मांग

प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में छात्रों का धरना लगातार चौथे दिन बृहस्पतिवार को ...