Breaking News

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुएज इंडिया ने “स्वयं एवं समाज के लिए योग” कार्यशाला का आयोजन किया

लखनऊ। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम स्वयं एवं समाज के लिए योग रखी गयी है। सुएज इंडिया लखनऊ के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने इस वर्ष की थीम के महत्व पर प्रकाश डाला, जो व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की दोहरी भूमिका को दर्शाता है।

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुएज इंडिया ने "स्वयं एवं समाज के लिए योग" कार्यशाला का आयोजन किया

श्री मठपाल ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल विभिन्न रोगों से बचाव होता है बल्कि तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भरवारा स्थित एसटीपी प्लांट में कर्मचारियों को योगासन, ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास किया।

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुएज इंडिया ने "स्वयं एवं समाज के लिए योग" कार्यशाला का आयोजन किया

श्री मठपाल ने अपने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में कुछ समय अवश्य योग के लिए निकालें। सुएज इंडिया द्वारा आयोजित इस योग कार्यशाला में 100 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और योग के महत्व को समझा।

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुएज इंडिया ने "स्वयं एवं समाज के लिए योग" कार्यशाला का आयोजन किया

योग दिवस के इस आयोजन ने सुएज इंडिया के कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार किया और योग के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया। इस कार्यशाला में अश्वनी डोगरा, पंकज सिंह, ईशान मिश्रा, संजीव शाही, संदीप कुमार, बीकेश कुमार, मयंक सिंह, आलोक तिवारी, अमर बड़त्या, अनुराग श्रीवास्तव, संजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विनीता वर्मा, आलोक शंकरन, अरुण द्विवेदी एवं विनय भार्गव ने हिस्सा लिया।

About Samar Saleel

Check Also

19 करोड़ से पूर्वांचल की 2328 किलोमीटर सड़कों के भरे जाएंगे गड्ढे, जल्द शुरू होगा पैच वर्क का काम

वाराणसी। एक अक्तूबर से पूर्वांचल की सड़कों पर पैच वर्क का काम शुरू हो जाएगा। ...