Breaking News

बापू के जन्मदिन पर योगी सरकार ने 1 लाख से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को दिया स्वच्छ पेयजल का तोहफा

  • गांधी जयंती पर 107774 नल कनेक्शन देकर यूपी ने फिर रचा देश में इतिहास
  • 20 दिनों में दूसरी बार यूपी ने बनाया 1 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को जलापूर्ति से जोड़ने का रिकार्ड
  • आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान जैसे तमाम राज्य 2 अक्टूबर को 10 हजार का आंकड़ा भी नहीं कर पाए पार
  • बुलंदशहर, शाहजहांपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर ने हजारों किसानों, गरीबों के घर-घर शुरू की पानी सप्लाई

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर योगी सरकार ने एक लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से स्वच्छ पेयजल का तोहफा दिया। यूपी ने अकेले गांधी जयंती के दिन 107774 गरीब परिवारों तक नल कनेक्शन देकर देश में इतिहास रचा है। 20 दिनों में यह दूसरा मौका है जब यूपी ने उपलब्धि को एक बार फिर से हासिल किया है। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान जैसे तमाम राज्य 2 अक्टूबर को 10 हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। जबकि गांधी जयंती के दिन देश में कुल 134968 नल कनेक्श किये गये। उत्तर प्रदेश को नम्बर एक बनाने में बुलंदशहर, शाहजहांपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर जैसे जिलों ने सर्वाधिक घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाकर बड़ा योगदान दिया है।

गांधी जंयती पर तमिलनाडु ने 10064, आंध्रप्रदेश ने 3121, महाराष्ट्र ने 2954 पश्चिम बंगाल ने 2159, राजस्थान ने 2027, छत्तीसगढ़ 1517, उड़ीसा ने 1439, मध्य प्रदेश ने 696, कनार्टका ने 1422, झारखंड ने 627, उत्तराखंड ने 514, त्रिपुरा और लद्दाख में 31 ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई शुरू की गई। जबकि हिमाचल प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब,अरुणांचल प्रदेश, मनीपुर, सिक्कम में गांधी जयंती के दिन एक भी नल कनेक्शन नहीं हुए।

बात उत्तर प्रदेश की करें तो 20 दिनों में दूसरी बार नम्बर एक बनाए जाने वाले जिलों में सबसे ऊपर बुलंदशहर रहा। यहां गांधी जयंती पर 7506 ग्रामीण परिवारों को नल से जल की सुविधा दी गई। शाहजहांपुर में 6418, मिर्जापुर में 6054, वाराणसी 5047, गोरखपुर 4012 में भी सबसे अधिक परिवारों को नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया। इसके बाद बरेली 3681,सीतापुर में 2857, देवरिया 2516, मेरठ 2356, हरदोई में 2158, गोण्डा 2488, श्रावस्ती ने 2023 नल कनेक्शन देकर यूपी को देश भर में दूसरी बार एक लाख से अधिक नल कनेक्शन देने में नम्बर एक पर पहुंचाया।

उत्तर प्रदेश में अभी तक नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से 4843733 घरों तक नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने में जुटा है। उत्तर प्रदेश लक्ष्य हासिल करने के नए रिकार्ड बना रहा है। हम तय समय के भीतर हर घर तक नल से जल की आपूर्ति करने के संकल्प को पूरा करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

मुख्य सचिव से 2022 एवं 2023 बैच के 45 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने भेंट की

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) से आज वर्ष 2022 ...