रायबरेली। समाजवादी अधिवक्ता सभा के तत्वाधान में सपा जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नरायन दत्त तिवारी के निधन एवं अमृतसर रेल हादसे में मारे गये लोगों के प्रति शोक सवेंदना व्यक्त की गयी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अधिवक्ता सभा के प्रान्तीय नेता ओ.पी. यादव ने कहा कि एनडी तिवारी देश के पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने उ.प्र. एवं उत्तराखण्ड दो प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ ही केन्द्रीय मंत्री के रूप में देश को अपनी सेवाएं दी।
समाजवादी अधिवक्ता सभा अध्यक्ष शशि यादव
प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से राजनैतिक सफर शुरू कर एन.डी. तिवारी ने 1963 में कांग्रेस की राजनीति शुरू की और राजनीति के शिखर तक पहुँचे। ओ.पी. यादव ने कहा कि एन.डी. तिवारी के निधन से राजनैतिक क्षितिज का सितारा डूब गया।
समाजवादी अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष शशि कुमार यादव ने अमृतसर रेल हादसे में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रूपये और गम्भीर रूप से घायल लोगों को 5-5 लाख रूपये एवं साधारण रूप से घायलों को 1-1 लाख रूपये मुआवजा एंव घायलों का निःशुल्क इलाज किये जाने की मांग किया।
श्रद्धांजलि सभा में भाई लाल यादव, सतीश मिश्रा, जय सिंह, सौरभ यादव, मनोज कुमार सिंह, मोबिन रायनी, राजेश यादव, शैलेश कुमार पाल, सुरेश चन्द्र यादव, शैलेश कुमार पाल, अनिल कुमार यादव, विकास त्रिपाठी, अरविन्द यादव, अवधेश पाल, अमर बहादुर यादव, जयहिन्द पाल, सतीश मौर्य, मोo इरशाद, आनन्द यादव, कृष्ण शंकर मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव, जितेन्द्र बहादुर यादव, नूर आलम, जीतेन्द्र सिंह चौहान, राघवेन्द्र बाजपेयी, अजय शर्मा आदि लोगों ने उपस्थित होकर मृत लोगों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।