Breaking News

सांसद लल्लू सिंह की पहल पर..41.70 किमी के रौनाही-ड्योढी-अमानीगंज-खंडासा-हलियापुर मार्ग को प्रमुख जिला मार्ग घोषित किया गया

अयोध्या। अब इन सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। वर्तमान में इन सड़कों की स्थिति काफी खराब थी। जिससे लोगों को इन पर आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

👉दिल्ली में बना सेंटर फॉर वन हेल्थ, इन्सान-जानवर और पर्यावरण तीनों के स्वास्थ्य की एक साथ होगी निगरानी

लोगों की दिक्कतों को देखते हुए सांसद लल्लू सिंह द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण का अनुरोध किया था।

सांसद लल्लू सिंह की पहल पर..41.70 किमी के रौनाही-ड्योढी-अमानीगंज -खंडासा-हलियापुर मार्ग को प्रमुख जिला मार्ग घोषित किया गया

सांसद के अनुरोध पर 3 जनवरी को शासन ने रौनाही से ड्योढी 9.4 किमी, ड्योढ़ी से अमानीगंज 15.2 व अमानीगंज-खंडासा वीसा का पुरवा होते हुए हलियापुर 17 किमी के मार्ग को प्रमुख जिला मार्ग घोषित किया है।

👉पिछले वित्त वर्ष में चुनावी ट्रस्टों से भाजपा को मिला 71 फीसदी चंदा, 25% पहुंचा बीआरएस के खाते में

इन सड़कों को जिला प्रमुख सम्पर्क मार्ग घोषित करने पर सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...