Breaking News

विद्यार्थियों के आंदोलन व कैब के विरूद्ध आज राजघाट पर धरना देगी कांग्रेस पार्टी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी (Congress) सोमवार को राजघाट (Rajghat ) पर धरना देगी कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के इस धरने में शामिल होने की आसार है कांग्रेस पार्टी सूत्रों का बोलना है कि यह धरना सीएए  एनआरसी के विरूद्ध विद्यार्थियों के आंदोलन  नागरिकता संशोधन कानून के विरूद्ध है

कांग्रेस ने दिल्ली के राजघाट में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के अतिरिक्त सोमवार को कुछ राज्यों में शांति मार्च करने की योजना बनाई है आज प्रातः काल राहुल गांधी ने ट्वीट कर विद्यार्थियों  युवाओं से इस धरने में शामिल होने का आह्वान किया है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को विरोध प्रदर्शन से पहले युवाओं के नाम एक ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर प्रहार किया, “मोदी और शाह ने आपका भविष्य बर्बाद कर दिया है वे नौकरियां नहीं दे पा रहे,  उन्होंने अर्थव्यवस्था को जो नुकसान पहुंचाया है, उसको लेकर आपकी नाराजगी का सामना नहीं कर सकते यही वजह है कि वे हमारे प्रियजनों को बांट रहे हैं  नफरत के पीछे छुप रहे हैं हम उन्हें हर भारतीय की तरफ से प्यार से जवाब देकर उन्हें हरा सकते हैं ”

कांग्रेस विद्यार्थियों और दूसरे असंतुष्ट लोगों के समर्थन में आई है  लोगों की आवाज नहीं सुनी जाने के चलते सरकार पर हमला किया है कांग्रेस पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शनिवार को बोला था, “भाजपा सरकार की हाल की कार्रवाई को लेकर देशभर के लोगों में व्यापक असंतोष है, खासकर युवकों के बीच ” उन्होंने संविधान से मिले अधिकारों को बचाने के लिए प्रयत्न करने का आह्वान किया

बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को रामलीला मैदान की रैली में नागरिकता संशोधन कानून  एनआरसी पर उठते कई सवालों का जहां जवाब दिया, वहीं गलतफहमियां भी दूर करने की प्रयास की इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधने का उन्होंने कोई मौका भी नहीं छोड़ा पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में बोला कि नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) हो या फिर एनआरसी, इसका देश की 130 करोड़ जनता से कोई लेना-देना नहीं है

About News Room lko

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...