देश की राजधानी दिल्ली (NCR) आज सुबह फिर एक बार हिल उठी। यहां सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
कांप उठी राजधानी : NCR
राजधानी दिल्ली आज फिर कांप उठी। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह यहां 6 बजकर 28 मिनट पर भूकंप महसूस किए गए। हरियाणा का झज्जर में भूकंप का केंद्र था। झज्जर जिले में भी कर्इ इलाकों में झटके महसूस हुए। इस दाैरान कर्इ इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
3.7 तीव्रता वाला भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी की आेर से बताया गया है कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी। और यह भी बतया जा रहा है की भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली आैर हरियाणा के झज्जर में 24 घंटे में यह भूकंप दूसरी बार आया था। यहां रविवार की शाम को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।