Breaking News

राधाष्टमी के अवसर पर किया गया “मेरी लाडली के दर से कोई खाली न गया” भजन के पोस्टर का विमोचन

लखनऊ/वृंदावन। श्री धाम वृंदावन स्थित चंद्रोदय मंदिर की गौशाला में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर मेरी लाडली के दर से कोई खाली न गया भजन के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ बीजेपी नेता पूर्व सांसद विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर, पार्षद सुमित गौतम, वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा, और नंद गांव के चेतन गोस्वामी ने मिलकर किया।

राधाष्टमी के अवसर पर किया गया "मेरी लाडली के दर से कोई खाली न गया" भजन के पोस्टर का विमोचन

राधा अष्टमी के पावन दिन श्री धाम बरसाना और श्री धाम रावल में राधारानी के चरणों में हाजिरी लगाने के बाद श्री धाम वृंदावन में चंद्रोदय मंदिर की सुरभि गौशाला में हरिनाम संकीर्तन करने के बाद मेरी लाडली के दर से कोई खाली न गया के भजन के पोस्टर का विमोचन किया।

Please also watch this video

इस भजन के रचनाकार गौसेवक लालू भाई स्वर अनूप गुप्ता और संगीत सुनील यादव ने दिया है। इस भजन के साथ आया आया जन्मदिन लाली का भी रिकॉर्ड किया गया इससे पूर्व जन्माष्टमी पर मेरे बांके बिहारी लाल सुन लो मेरी पुकार भजन भी रिकॉर्ड किया गया था।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

कल्याण मंडपम का भाजपा विधायक राम चंद्र यादव ने किया लोकार्पण

अयोध्या। नव सृजित आदर्श नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम विधानसभा क्षेत्र रुदौली में कल्याण मंडप ...