Breaking News

UPSSSC पीईटी परीक्षा के दूसरे दिन भी लखनऊ और कानपुर में सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला तब प्रकाश में आया जब, एडमिट कार्ड पर लगी फोटो पर कॉलेज प्रबंधन को शक हुआ. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इतने कड़े इंतजाम के बावजूद कानपुर से पेपर सॉल्वर पकड़ा गया है.
इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। वहीं, लखनऊ के चिनहट के मल्हौर इलाके स्थित न्यू विजडम प्रोग्रेसिव कॉलेज से पुलिस ने एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सॉल्वर का नाम मदन मोहन है।
परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. पहली पाली में 10 से 12 और दूसरी में 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी. इसके लिए लखनऊ में कुल 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. कुल 2 लाख 40 हजार 288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 106 केन्द्र व्यवस्थापक, 169 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. लखनऊ में बने परीक्षा केन्द्रों में लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, बलरामपुर, अमेठी, फतेहपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया एवं बिहार से अभ्यर्थी परीक्षा देने आए हैं.

About News Room lko

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...