Breaking News

टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा की इस गलती का फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

वैसे तो टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गिनती सबसे सटीक लाइन लेंथ वाले गेंदबाजों में होती है लेकिन कभी-कभी अच्छे गेंदबाज से भी अनचाही गलतियां हो जाती है विशाखापत्तनम टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसका फैंस जमकर मजाक बना रहे हैं जडेजा की इस गेंद को क्रिकेट की सबसे बेकार गेंद बताया जा रहा है

जडेजा ने फेंकी ‘सबसे खराब’ गेंद
जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सबसे बेकार गेंद साउथ अफ्रीकी पारी की 39वें ओवर में फेंकी ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा राउंड द विकेट से गेंदबाजी करने आए  गेंद उनके हाथ से छूट गई गेंद को जडेजा ने अपने पैरों के पास ही पटक दिया  वो कई टप्पा खाकर विकेटकीपर साहा के पास गई जडेजा इस गेंद को देख मुस्कुराने लगे, टीम के दूसरे खिलाड़ी  गेंद का सामना कर रहे डुप्लेसी भी हंसने लगे जडेजा की इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया

ऐसा पहली बार नहीं है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऐसी गेंद फेंकी हो वर्ष 2016 में जब इंग्लैंड की टीम हिंदुस्तान दौरे पर आई थी तब भी जडेजा के हाथ से इसी तरह गेंद छूटी थी अंपायर ने इस गेंद को भी नोबॉल करार दिया था

About News Room lko

Check Also

इंग्लैंड का एक ही खिलाड़ी टीम इंडिया पर पड़ रहा है भारी, आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर जा तो रही है, ...