सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर धुंध की मोटी चादर लपेटे दिखाई दी। आज सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है तथा हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी दर्शाता है।
ये भी पढ़ें – कूड़े के ढ़ेर पर पड़ी मिली लाखों की दवाएं, मचा हड़कंप
दिल्ली : हवा की गुणवत्ता अत्यंत गंभीर
शहर में अलग-अलग जगहों पर बनाए गए 29 निगरानी केंद्रों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में मापी गयी जबकि चार केंद्रों ने हवा की गुणवत्ता ‘‘अत्यंत गंभीर’’ श्रेणी की बताई।
- अधिकारियों का कहना है की निर्माण कार्य, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, पंजाब एवं हरियाणा में खेतों में पराली जलाए जाने जैसे कारकों की वजह से दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है।
- केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एवं शोध प्रणाली (सफर) के मुताबिक, प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी के ऊपरी स्तर तक बढ़ सकता है, लेकिन अगले दो दिनों तक यह अत्यंत गंभीर श्रेणी में नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें – India ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला