Breaking News

एक बार फिर आम आदमी की जेब पर भारी पड़ेगा गैस सिलेंडर का दाम

 नए वर्ष में आपकी जेब पर भारी पड़ेगा गैस सिलेंडर (Cylinder Rupee) का दाम।  एक जनवरी 2020 से रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की मूल्य में बढ़ोतरी हो गई है। लगातार चौथे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 19.00 रुपये महंगा हुआ है।

अब सिलिंडर के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
दिल्ली में आज से 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 714.00 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम 747 रुपये है। वहीं मुंबई व चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 684.50 व 734.00 रुपये है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की मूल्य दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये व चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है।

About News Room lko

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी 22050 के पार

घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए। गुरुवार को ...