Breaking News

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर आज भारत में एक दिन का राजकीय शोक

भारत सरकार ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन  पर आज भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया. देश में उनके सम्मान में राष्ट्रध्वज को आधा झुकाया गया है।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर गुरुवार देर रात निधन हो गयाथा . वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं. 96 साल की महारानी स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में रह रही थीं. यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली, वे सबसे लंबे समय तक (70 साल) ब्रिटेन की महारानी रहीं.

यूके के शाही परिवार ने शनिवार को बताया कि महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय की राजकीय अंत्येष्टि 19 सितंबर (सोमवार) को लंदन के वेस्टमिंस्टर आबी में होगी। शाही परिवार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि अंत्येष्टि से पहले महारानी का शव 4 दिनों के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा.

ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय तीन बार भारत की यात्रा पर आई हैं. पहली बार दिल्ली के रामलीला मैदान में 1961 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का भव्य स्वागत किया गया था.

About News Room lko

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...