Breaking News

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक अन्य घायल, परिजनों ने मृतक के शव को रख कर रोड किया जाम

बिधूना/औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र में शुक्रवार को दिबियापुर रोड पर रावतपुर भट्ठा के सामने एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। वहीं बाइक पर पीछे बैठा हरियाणा निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिसने गंभीर घायल युवक को उपचार हेतु सीएचसी बिधूना भिजवाया। वहीं सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने सड़क को अवरूद्ध कर दिया।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक अन्य घायल, परिजनों ने मृतक के शव को रख कर रोड किया जाम

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरवा पट्टी निवासी राम जतन (55 वर्ष) पुत्र बलदेव प्रसाद किसी काम से बिधूना आये थे। जहां पर अपना काम निपटाने के बाद वह हरियाणा के पानीपत निवासी बालक राम 36 वर्ष पुत्र बाबूराम को साथ लेकर बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक अन्य घायल, परिजनों ने मृतक के शव को रख कर रोड किया जाम

वह दिन में करीब 12 बजे दिबियापुर बिधूना मार्ग पर रावतपुर भट्ठा के सामने पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे राम जतन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि बालक राम गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक अन्य घायल, परिजनों ने मृतक के शव को रख कर रोड किया जाम

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचाया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक की लाइट व वाउजर टूट कर अलग हो गया, वहीं कार के सीधे साइड का बोनट टूट कर अलग हो गया।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक अन्य घायल, परिजनों ने मृतक के शव को रख कर रोड किया जाम

वहीं घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से सड़क को अवरूद्ध कर दिया। ग्रामीणों द्वारा सड़क अवरूद्ध किए जाने की जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान व एसडीएम बिधूना निखिल राजपूत सहित सर्किल के अन्य थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। सभी अधिकारियों ने परिजनों आदि को कार्रवाई का आश्वासन दे, समझा बुझाकर जाम नहीं लगने दिया। पुलिस ने घटना से करीब दो घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

👉 अयोध्या चौदह कोसी परिक्रमा कल, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे जिलाधिकारी, शुभ मुहूर्त सायं 6 बजकर 32 मिनट से होगी शुरू परिक्रमा

हरियाणा का रहने वाला है गंभीर घायल – 

सड़क दुर्घटना में बालक राम (36 वर्ष) पुत्र बाबूराम निवासी किशनपुरा, नवजीवन स्कूल के पास, पानीपत हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचाया। जहां पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल चिचौली के लिए रेफर कर दिया है।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

राजधानी की सड़कों पर बाइक से निकली डीएम और कप्तान की जोड़ी….अपनी नजर से जाना क्या बदल रहा है शहर

देहरादून। राजधानी देहरादून की सड़कों पर सोमवार को जिलाधिकारी और कप्तान एक साथ एक ही बाइक ...