Breaking News

शारदा नहर मे पलटी कार एक की मौत

सीतापुर महमूदाबाद। परिवार के सदस्यों के साथ आल्टो कार से घर से बिसवां जा रहे कार के शारदा नहर में पलट जाने से एक 20 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। कार चालक पिता समेत 3 लोगों को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार थाना सदरपुर के सरैयां महीपत सिंह पट्टी निवासी राजेश वर्मा बीती 21सितंबर को नई आल्टो कार खरीदी थी। राजेश के अनुसार वे अपने 20 वर्षीय पुत्र अनुज व छोटू तथा गॉव के श्यामू पुत्र भजन के साथ उसी आल्टो कार से बिसवां जा रहे थे।करीब 5 बजे ग्राम हुसेन पुर पुल के पास सामने से आ रही बाइक के कारण कार अनियंत्रित होकर नहर में चली गई ।अनुज के गाड़ी में फंस जाने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई ।शेष 3 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। गंभीर हालत में अनुज को सरैयां अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसी मृत घोषित कर दिया।समाचार लिखे जाने तक कार को निकलने के प्रयास किये जा रहे थे।
रिपोर्ट: मोहम्मद हाशिम

 

About Samar Saleel

Check Also

ग्रामीण सड़कों के निर्माण में एफडीआर तकनीक साबित हो रही वरदान

रोड कनेक्टिविटी बेहतर कर गांवों को सशक्त और मजबूत बनाना है : केशव प्रसाद मौर्य ...