गोरखपुर। मंगलवार से हिंदुओं के पवित्र त्यौहार चैत्र रामनवमी व मुस्लिम भाइयों का पवित्र रमजान प्रारंभ हो रहा है। गोरखपुर जनपद की पुलिस मुस्तैदी के साथ कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्याओं को देखते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सभी धार्मिक स्थल पर कराएगी।
यह भी पढ़े-जय माँ दुर्गा कोचिंग सेन्टर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
एक साथ केवल पांच व्यक्तियों को ही अपने धार्मिक व पवित्र स्थलों पर जाने की अनुमति होगी। बाकी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कतारवध तरीके से लाइनों में खड़े रहकर अपने-अपने बारी का प्रतीक्षा करना होगा। जिसके लिए जनपद गोरखपुर की पुलिस मुस्तैदी के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि जनपद के मुख्य मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा पर हमारी पुलिस अपनी नजर बनाए रखेगी। सभी राजपत्रित अधिकारियों पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। वो अपने अपने सर्किल के अंतर्गत मंदिर मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थलों पर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल