Breaking News

‘स्कूल में सिर्फ मम्मी आती थीं, पापा बिजी रहते थे’, बेटी टीना को आज भी है गोविंदा से इस बात की शिकायत

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर छाए रहते हैं। इंडस्ट्री में हीरो नं 1 बनने के लिए अभिनेता को काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ी थी। इसलिए उन्होंने फिल्मों को ही अपना ज्यादा समय दिया था। ऐसे में अब हाल ही में, गोविंदा की बेटी ने खुलासा किया है कि जब वह बड़ी हो रही थीं तो ज्यादातर उनके पिता घर पर नहीं रहते थे और जब वह इसके लिए अपने पिता से नाराज होती थीं तो वह टीना को गिफ्ट देते थे।

Anxiety Relief: आपकी ये आदतें एंग्जायटी को और भी बढ़ा सकती हैं, आज ही इन्हें छोड़े

टीना को है पिता से थी यह शिकायत

हाल ही में, हाउटरफ्लाई के साथ एक साक्षात्कार में टीना ने कहा, “जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मेरे पिता आधे समय शूटिंग में बिजी रहते थे और वे मुश्किल से ही मेरे स्कूल आते थे। केवल मां ही आती थीं। वे केवल एक या दो बार मेरे एनुअल फंक्शन में आए, जब मैं परफॉर्म कर रही थी। मेरे पिता ने हमेशा मुझे लाड़-प्यार किया है। उनके लिए, उन्हें लगता है कि गिफ्ट्स देना ही एकमात्र तरीका है, जिससे मैं अपनी बेटी का दिल जीत सकता हूं, लेकिन ऐसा नहीं है।”

मां को लेकर कही यह बात

टीना ने आगे कहा, “वह अभी भी काफी सख्त हैं, जबकि उनकी मां सुनीता हमेशा खुश रहती हैं। मां को लेकर टीना ने कहा “वह अभी भी बहुत खास हैं। उनकी नजरें इधर-उधर होती हैं, उनकी नजरें और लोग हर जगह होते हैं। वह ऐसी नहीं थीं।”

बेटी के वजन को लेकर चिंतित थे गोविंदा

इससे पहले एक इंटरव्यू में टीना ने बताया कि अभिनेता बचपन से ही उनके फिगर और वजन बढ़ने को लेकर खासे सजग थे। इसलिए, जब भी उन्हें उनका पेट बढ़ता हुआ दिखाई देता, तो वे इस बारे में बताते थे। उन्होंने याद करते हुए कहा, “जब मैं छोटी थी, तब मेरे पिता मेरे फिगर और वजन को लेकर बहुत सजग रहते थे। वह मुझसे कहा करते थे, ‘अपना वजन कम करो, तुम्हारा पेट बढ़ रहा है।'”

About News Desk (P)

Check Also

IND vs AUS: स्मिथ की एक गलती AUS के लिए महंगी साबित हो सकती है, कोहली को आउट करने का बड़ा मौका खोया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और 5वां टेस्ट ...