लखनऊ। एफिल कैफे का उद्घाटन विनीत खंड, गोमती नगर, में हुआ। एफिल कैफे अपनी तरह का एक अनोखा कैफे है, जिसकी सजावट देखते ही बनती है, इसकी खास बात यह है कि यहाँ ओपन किचन है, जहाँ आप शेफ को काम करते हुए देख सकते है।
एफिल कैफे के मालिक, आशीष राय व दीपक राय ने बताया की यहाँ का माहौल लखनऊ वासियो को काफी पसंद आएगा, यहाँ सभी उम्र के लोग स्वादिष्ठ व्यंजन के साथ ही मधुर संगीत का लुफ्त उठा सकते है।
एफिल कैफे में कई प्रकार के व्यंजन जैसे कॉन्टिनेंटल, इंडियन, मशरूम कैपिचीनो सूप, फलाफल पीता, मुगलई उपलब्ध है। एफिल कैफे पेश करता है ऐसे लजीज व्यंजन जो आपको बेकाबू कर देंगे, इसकी विशेषता पैनें पास्ता, एफिल स्पेशल सैंडविच और चिकन ड्राई टिक्का, आदि है। एफिल कैफे में व्यंजनों को परोसने का अपना ही तरीका है जो की नए कल्चर को दर्शाता है, एक रिसर्च के मुताबिक व्यंजनो को पेश करने का तरीका जितना अच्छा होता है , लोग उसे खाने में उतनी ही दिलचस्पी लेते है।
Tags Ashish Roy Chicken dry Tikka Continental Deepak Rai Eiffel Cafe Eiffel special sandwich Falaf drink Gomti Nagar inaugurated Vineet section Indian Lucknow Mughlai Mushroom cappuccino soup
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...