शेयर मार्केट आज गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंक गिरकर 41,525.85 पर आ गया. निफ्टी में 42 प्वाइंट का नुकसान देखा गया. इसने 12,229.30 का स्तर छुआ. हालांकि, दोनों इंडेक्स में बहुत ज्यादा रिकवरी हो गई.
सेंसेक्स के 30 में से 12 व निफ्टी के 50 में से 20 शेयरों में नुकसान देखा गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2% लुढ़क गया. भारती एयरटेल व क्षमता ग्रिड में 0.5-.05 प्रतिशत गिरावट आ गई. एसबीआई व एचडीएफसी बैंक 0.3-0.3 प्रतिशत नीचे आ गए.
दूसरी ओर टाइटन के शेयर में 2% उछाल आया. टाटा स्टील में 1% तेजी आई. अल्ट्राटेक सीमेंट व ओएनजीसी 0.8-0.8% ऊपर आ गए. एचसीएल टेक व टीसीएल 0.5-.05 प्रतिशत चढ़े. इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, व इंडसइंड बैंक में 0.3% से 0.5% तक बढ़त दर्ज की गई