कुछ समय पहले ये रिपोर्ट्स आईं थी कि पाक (Pakistan) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के लोगों के लिए वीजा पॉलिसी (Visa Policy) में परिवर्तन किया है. हालांकि, पाक ने अपनी सफाई में बोला है कि उन्होंने अपने वीजा नीति में ऐसा कोई परिवर्तन नहीं किया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए बयान में इसे मात्र एक अफ़वाह बताया गया है. पाकिस्तान मंत्रालय ने बोला कि वीजा नियम (Pakistan visa policy ) अब भी पहले जैसा ही है.
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने जारी किया बयान
पाकिस्तानी विदेश विभाग से पत्रकारों ने पूछा था कि ऐसी चर्चा आ रही है कि जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए वीजा प्रावधानों में परिवर्तन किया गया है, इसके बाद मंत्रालय ने इस पर स्पष्टीकरण दिया. पाकिस्तान विदेश विभाग ने कहा, ऐसी समाचार मात्र अफ़वाह हैं. ये जानकारी पूरी तरह से गलत है, जिसका कोई आधार नहीं है. विदेश विभाग ने आगे बोला कि जैसा पाक व हिंदुस्तान के बीच द्विपक्षीय समझौते में तय हुआ था, अब भी नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए वीजा जारी कर रहा है.
क्या थी चर्चा?
आपको बता दें कि खासकर पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी चर्चा थी कि पाक ने पांच अगस्त को हिंदुस्तान सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद अपने वीजा नियम में परिवर्तन किया है. ऐसी खबरें थीं कि तभी से नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग जम्मू और कश्मीर के लोगों की पाक यात्रा संबंधी अर्जी नहीं ले रहा है.