Breaking News

नए वर्ष के पहले दिन बढ़त के साथ खुलाा शेयर मार्केट

 शेयर मार्केट वर्ष के पहले दिन बढ़त के साथ खुलाा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 190 अंक चढ़कर 41,443.52 पर पहुंच गया. निफ्टी में 54 प्वाइंट की तेजी देखी गई. इसने 12,222.20 का उच्च स्तर छुआ. हालांकि, दोनों इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाए. विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों की वजह से भारतीय मार्केट में खरीदारी हो रही है.

एक्सिस बैंक के शेयर में 0.5% तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 27 व निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. भारती एयरटेल व लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में 1-1 प्रतिशत तेजी आई. रिलायंस इंडस्ट्रीज व टाइटन 0.7-0.7 प्रतिशत चढ़े. एक्सिस बैंक 0.5% व इन्फोसिस 0.4% ऊपर आए.

कोल इंडिया में0.6% गिरावट

दूसरी ओर आयशर मोटर्स का शेयर 1% लुढ़क गया. इंडसइंड बैंक में 0.8% गिरावट आई. कोल इंडिया 0.6% व महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.4% नीचे आ गया. एचसीएल टेक, सन फार्मा, बजाज ऑटो व एनटीपीसी के शेयरों में 0.1% से 0.3% तक नुकसान देखा गया.

About News Room lko

Check Also

परिवार में कभी नहीं होगा झगड़ा, अगर आप करेंगे सही ढंग से प्लानिंग

आपने जीवन भर मेहनत से संपत्ति अर्जित की, लेकिन क्या आपने यह सुनिश्चित किया कि ...