Breaking News

War पर जारी है पैसों की बरसात, जानिए 9वें दिन की कमाई

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म वॉर की कमाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. टाइगर-ऋतिक की जोड़ी से सजी एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं.

2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म वॉर ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए गुरुवार को लगभग 10 करोड़ कमा लिए हैं. अब तक वॉर ने कुल 238.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिए हैं. खास बात यह है कि फिल्म की रिलीज के बाद से अब तक कई हॉलीडे पड़ चुके जिससे इसे फायदा मिला है.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक वॉर ने पहले दिन शानदार कमाई करते हुए 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30, चौथे दिन 27.60 करोड़, पांचवे दिन 36.10 करोड़, छठे दिन फिल्म ने 20.60 करोड़ कमाए, सातवें दिन फिल्म ने 27.75 करोड़ की कमाई की तो वहीं आठवें दिन फिल्म ने 11.20 करोड़ की कमाई की तो वहीं 9वें दिन फिल्म ने 10 करोड़ कमाए.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार वॉर (War) ने कमाई के मामले में सलमान खान की भारत, मिशन मंगल, अक्षय कुमार की ‘केसरी’ और रणवीर सिंह गली बॉय को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा फिल्म ने कनाडा, यूके और यूएई में भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

साउथ फिल्म से डेब्यू करने वाली ये हसीना, ‘नागिन’ बनकर छाई, बॉलीवुड में भी दिखा चुकी है अपना जलवा

14 अप्रैल, 1981 को मुंबई में जन्मी नताशा हसनंदानी जिन्हें अनीता हसनंदानी के नाम से ...