हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 198.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,682.89 के स्तर पर खुला है.
सोमवार की सुबह शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक 1.24% का उछाल देखने को मिला। सनफर्मा के शेयर 0.82%, पाॅवरग्रिड के शेयर 0.48% की तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार के ओपनिंग के वक्त 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ इंडसंइड बैंक के शेयरों में सबसे 0.09% की गिरावट देखी गई।
पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 166.07 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 52,484.67 पर बंद हुआ था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 42.20 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 15,722.20 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 982.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 71.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,793.40 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.